Umpires warned India skipper Virat Kohli for his animated and aggressive celebration getting the crucial wicket of South Africa captain Faf Du Plessis for 65. India got the wicket of the Proteas' skipper after toiling hard and the animated celebration from Kohli was understandable. But umpires objected to the Indian captain's celebrations. <br /> <br />भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट में ही विराट कोहली को वार्निंग मिल गई है | विराट कोहली ने अफ्रीकन कप्तान को आउट करने के बाद जिस तरह जश्न मनाया वो अंपायर को ठीक नहीं लगा जिस पर कोहली को नसीहत देते हुए वार्निंग दी गई | भारत बनाम साउथ अफ्रीका की ये टेस्ट सिरीज़ फ्रीडम सिरीज़ के नाम से खेली जा रही है | ससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी दी. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे शामिल नहीं किया गया. वनडे और टी-20 में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया है. उन्हें कप्तान विराट कोहली से अपनी टेस्ट कैप मिली.
